उत्तराखंड : पिरान कलियर में गंगा नहर किनारे बनी अवैध मजार भी हुई साफ

0
15

क्रांति मिशन ब्यूरो

हरिद्वार। रुड़की पिरान कलियर क्षेत्र में पीपल चौक गंग नहर किनारे यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को आज धामी सरकार के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। कारवाई से पूर्व अवैध मजार को दस्तावेज दिखाने संबंधी नोटिस जारी किए गए थे।

डीएम मयूर दीक्षित के अनुसार रुड़की पिरान कलियर क्षेत्र में गंगा घाट की सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से अवैध धार्मिक संरचना का निर्माण कार्य किया गया था। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा एक माह पहले नोटिस दिए की कारवाई की गई थी, समय अवधि पूर्ण होने की दशा में उक्त अवैध संरचना को हटा दिया गया।

प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे उक्त अवैध संरचना को हटाए, रुड़की के प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हल्का तनाव की स्थिति भी पैदा हुई,लेकिन प्रशासन ने विरोध करने वाले तत्वों को तितर बितर कर दिया , प्रशासन ने तनाव की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की हुई थी।

डीएम के अनुसार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए जेसीबी के साथ साथ बड़ी संख्या में मजदूरों को भी लगाया गया है।
धामी सरकार अब तक ऐसी 572 अवैध संरचनाओं को हटा चुकी है जोकि सरकारी भूमि पर कब्जे कर बनाई गई थी।