उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में यूपी-बिहार से घुसपैठिए आए, सरकारी जमीन कब्जाई, अवैध मजारें मस्जिद बनाईं, धामी सरकार ने दिया नोटिस

0
7

क्रांति मिशन ब्यूरो

रूद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के हरिपुर जलाशय क्षेत्र में सिंचाई विभाग की सरकारी भूमि पर यूपी बिहार से आए लोगों ने कब्जे किए और यहां तीन अवैध रूप से मजारें बना दीं और एक मस्जिद का ढांचा खड़ा किया और धीरे-धीरे अपने सगे संबंधियों को यहां बुलाकर बसाने लगे, सरकार की जमीन खुर्दबुर्द होने लगी, भू माफिया सक्रिय हुए उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलने लगा और क्षेत्र की डेमोग्राफी चेंज किए जाने के षडयंत्र रचे जाने लगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान ने जब ये जानकारी आई तो उन्होंने जिलाधिकारी को सर्वे जांच करने के लिए निर्देशित किया।

डीएम नितिन भदौरिया के निर्देश के क्रम मे अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा और ऋचा सिंह के निर्देशन में सर्वे किया गया जिसमें सरकारी भूमि कब्जाने और धार्मिक संरचनाओं के अवैध निर्माण को सही पाया।

डीएम के निर्देश के तहत आज प्रशासन की टीम ने सिंचाई विभाग द्वारा हरिपुरा जलाशय गूलरभोज में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियो को नोटिस देने की कार्रवाई की गई। कुल 60 नोटिस जारी किए गए, जिसमें से चार धार्मिक स्थल भी है।

एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि 15 दिन की नोटिस के उपरांत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं टीम मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हरिपुरा जलाशय के इस स्थान पर प्रथम चरण में 1.13 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया जा चुका है द्वितीय चरण में 2.45 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यहां बाहरी राज्यों से लोग आए और उनके द्वारा अवैध धार्मिक संरचनाएं बनाई गई और उनकी आड़ में आबादी को एक सुनियोजित तरीके बसाया गया है।

सीएम धामी का बयान

पिछले कुछ समय से यूपी से लगे जिलों में जनसंख्या असंतुलन के मामले सामने आए है, राज्य सरकार इनपर सख्त कारवाई कर रही है, सरकारी भूमि से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा।