संघ शताब्दी वर्ष : आरएसएस का गृह संपर्क अभियान जोरों पर… प्रांत प्रचारक डा शैलेन्द्र पहुंचे हल्द्वानी की हनुमान शाखा… स्वयं सेवकों के साथ शाखा में हुए शामिल … कड़ाके की सर्दी में भी स्वयं सेवकों की संख्या 40 रही

0
54

भुवन उपाध्याय

हल्द्वानी (नैनीताल)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। संघ के 100 साल के सफर में तमाम उतार चढ़ाव आते लेकिन स्वयं सेवकों में भारत माता की सेवा का संकल्प दिनों-दिन प्रगाढ़ होता गया।

आजकल संघ का सभी हिन्दू परिवारों को एकसूत्र में पिरोने के संकल्प हेतु गृह संपर्क अभियान चल रहा है। संघ से अब तक दूर रहे हिन्दू सहोदरों को आरएसएस की गतिविधियों से परिचय कराया जा रहा है और उन्हें नित लगने वाली शाखाओं में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

संघ के उत्तराखंड प्रांत के प्रचारक डा शैलेन्द्र राज्य भर में प्रवास हेतु लगातार जा रहे हैं। पौष कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि… दिनांक 9 दिसम्बर, मंगलवार 2025 को जनपद नैनीताल के हल्द्वानी स्थित हनुमान शाखा में प्रान्त प्रचारक डा शैलेन्द्र,

कड़ाके की सर्दी में भी आज शाखा में जिला कार्यवाह राहुल, जिला प्रचारक जितेंद्र, वरिष्ठ स्वयं सेवक अमरनाथ जोशी समेत स्वयं सेवकों की संख्या 40 रही।