Big News : बसपा के पैंतरे से भाजपा विरोधियों को झटका, हरिद्वार सीट पर टिकट के ऐलान के बाद तीन जगह मुस्लिम वोटों का बंटना तय

0
25

क्रांति मिशन ब्यूरो 

देहरादून। नामांकन के लिए खत्म होती समय सीमा से एक दिन पहले हरिद्वार लोकसभा सीट पर बसपा ने ऐसा पैंतरा चला, कि भाजपा विरोधियों के चेहरे मुरझा गए। इस सीट पर बसपा ने यूपी के पूर्व विधायक जमीन अहमद को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले, भावना पांडेय को प्रत्याशी बनाने का पार्टी ने लगभग फैसला कर लिया था, लेकिन वह चुनाव मैदान से हट गईं। अब वह भाजपा में शामिल होने जा रही हैं। ऐन वक्त पर मुस्लिम चेहरा घोषित करने से सबसे ज्यादा झटका कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी को लगा है, जो कि अपने पक्ष में एकमुश्त मुस्लिम वोट आने की उम्मीद कर रहे थे।

दरअसल, हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या करीब पांच लाख बताई जा रही हैं। भगवानपुर, मंगलौर, झबरेड़ा, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण में मुस्लिम वोटरों की अच्छी खासी संख्या है। पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें, तो मुस्लिम वोटरों का रूझान भाजपा को टक्कर देने वाले मजबूत प्रत्याशी के पक्ष में होता है, फिर चाहे वो किसी भी पार्टी का क्यों न हो। मुस्लिम वोटर कांग्रेस, सपा, बसपा आदि को वोट देते रहे हैं।

वर्तमान में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत इस सीट पर खुद चुनाव न लड़कर अपने बेटे विरेंद्र रावत को लड़वा रहे हैं। मुस्लिम वोटरों का उन्हें पूर्व में साथ मिलता रहा है। इस सीट पर निर्दलीय बतौर चुनाव लड़ रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार भी भाजपा की मजबूत चुनौती का सामना करते हुए मुस्लिम वोटरों के सहारे हैं। इस सीट पर बसपा ने अब यूपी के पूर्व विधायक जमील अहमद को उतारकर मुस्लिम वोटरों से जुडे़ समीकरणों में बड़ा उलट फेर कर दिया है। मुस्लिम वोटरों का अब कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में बिखराव तय माना जा रहा है, जिसका सीधे सीधे भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत कोे लाभ मिलेगा।