Health News : स्त्री रोग चिकत्सकों के लिए इनफर्टिलिटी मीट का आयोजन

उत्तराखण्ड (ISAR) ने स्त्री रोग चिकित्सकों के लिए बांझपन उपचार पर सम्मेलन

0
438

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन (ISAR) के सौजन्य से होटल पैसिफिक में उत्तराखण्ड व आसपास के क्षेत्र के स्त्री रोग चिकत्सकों के लिए इनफर्टिलिटी मीट का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखंड के वन अनुसन्धान संस्थान सचिव, IAS आनंद वर्धन ने किया। डा सविता लूथरा निर्देशक लूथरा इनफर्टिलिटी एंड मैटरनिटी सेंटर देहरादून, डा सुजाता कार, राष्ट्रीय समन्वयक ISAR, भुवनेश्वर, डा नीना मल्होत्रा प्रोफेसर AIIMS, नई दिल्ली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सम्मेलन में चिकित्सकों ने विचार विमर्श और डिबेट जैसे सत्रों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन भारत में इनफर्टिलिटी (बांझपन) इलाज, दिशा-निर्देशों के क्षेत्र में शीर्ष संगठन है, जिसमें 3600 से अधिक सदस्य हैं’ – डॉ आरती लूथरा, ISAR अध्यक्ष, उत्तराखण्ड के अनुसार ISAR इनफर्टिलिटी मंे बेहतर एवं नवीनतम उपचार में शोध करना व इनफर्टिलिटी जैसे रोगों मे सर्वोत्तम उपचार व तकनीक से चिकित्सकों को जागरूक करना ही संस्था का प्रमुख उद्देश्य है, ISAR समय-समय पर स्त्री रोग चिकित्स्कों को नवीनतम तकनीकों से अपडेट करते रहते हैं। सम्मेलन में डॉ ज्योति शर्मा को उनके महिला स्वास्थ्य सेवा में बहुमूल्य योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रख्यात वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ जया चतुर्वेदी, डॉ अनु धीर, डॉ सरोनवाला, डॉ मीनू वैश्य, डॉ मंजू काला और रेखा श्रीवास्तव को महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा मंे उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।