चोर गैंग के 4 शातिर चोर गिरफ्तार, चुराये 45 मोबाइल बरामद

थाना डोईवाला पुलिस ने दबोचा

0
2319

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत रात्रि के समय 13 अप्रैल को हैलोकेयर मोबाईल शॉप हर्रावाला व 17 अप्रैल को दीप मोबाइल शॉप जौलीग्रान्ट क्षेत्र से चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोडकर लाखों रूपयों के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इसी तरह की घटना पूर्व में रात्रि के समय 7 फरवरी 19 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत रोहित कम्यूनिकेशन्स पौंधा व 4 अप्रैल को जगदम्बा इन्टरप्राईजेज प्रेमनगर में भी चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोडकर लाखों रूपये के मोबाइल फोन चोरी किए थे। अचानक एक के बाद एक 4 दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर देहरादून ने अपने निकट पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कीं।

पुलिस टीमों द्वारा शहर व देहात तथा घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की फुटेजों को चैक किया, साथ ही सभी चोरियों में चोरी गये मोबाईल फोनों को सर्विलांस हेतु SOG टीम देहरादून द्वारा सर्विलांस पर लगाया गया । पुलिस कार्यवाही के दौरान मुखबिर खास से पता चला कि अभी कुछ दिन पहले काफी संख्या में मोबाईल फोनों को कुछ लडकों ने करनपुर क्षेत्र के किसी कूरियर कम्पनी से कूरियर किये है। यह सूचना महत्तवपूर्ण थी इसलिए तुरन्त पुलिस टीम द्वारा करनपुर क्षेत्र के आस-पास कूरियर कम्पनियों से जानकारी प्राप्त की गयी तो D.A.V. चौक के पास एक कूरियर कम्पनी से पता चला कि उसके यहां से दिनांक 17.04.19 को कुछ लडकों द्वारा काफी संख्या में मोबाईल फोनों को एक बॉक्स में बन्द कर बिहार के लिए कूरियर किया है । शक के आधार पर तत्काल उक्त मोबाईल कूरियर कम्पनी को नोटिस के माध्यम से मोबाईल फोनों की डिलिवरी को रोका गया तथा उक्त कूरियर को वापस मंगवाने का आदेश दिया गया । 21.04.19 को मुखबिर की सूचना से पता चला कि प्रेमनगर व डोईवाला क्षेत्र में हुई मोबाईल फोनों की चोरी को अंजाम देने वाले 04 लडके ISBT चौक के पास सैन्ट ज्यूड चौक पर एकत्रित हुए है और चोरी के मोबाईल फोनों को अलग-अलग शहरों (दिल्ली, उ0प्र0, बिहार) में बेचने के उद्देश्य से बस से रवाना होने वाले है। उपरोक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सैन्ट ज्यूड चौक पहुंचकर इन चारों लडकों को घेराबन्दी कर पकड लिया तथा इनके कब्जे से पौंधा, ठाकुरपुर, हर्रावाला, जौलीग्रान्ट में हुई मोबाईल शॉप की दुकानों से चोरी किये विभिन्न कम्पनियों के 45 मोबाईल फोन बरामद किए । पूछताछ पर इन चारों लडकों ने यह भी बताया कि कुछ मोबाईल फोन उनके द्वारा फर्जी बिलों को बनाकर अन्य लोगों को बेच दिये गये है तथा काफी संख्या में मोबाईल फोनों को बिहार के लिए कॉरियर करा दिया गया है तथा इन चारों लडकों ने यह भी बताया कि वह बिहार के रहने वाले है तथा बिहार से यहां करनपुर व प्रेमनगर क्षेत्र में रहकर N.D.A. की तैयारी कर रहे है परन्तु अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए घर से पर्याप्त रूपये नही मिल पा रहे थे, इस कारण हम चारों ने मिलकर मोबाईल फोनों को चोरी करने का प्लान बनाया और पौंधा, ठाकुरपुर, हर्रावाला, जौलीग्रान्ट स्थित मोबाईल फोन की दुकान में रात के समय दुकान का ताला तोडकर मोबाईल फोन व मोबाईल बिल बुकें भी चोरी किए तथा इन बिलों के आधार पर कई फोन दुकानदारों व आने जाने वाले लोगों को बेचा तथा 30-40 मोबाईल फोन एक बॉक्स में बन्द कर कॉरियर के माध्यम से बिहार एक दुकानदार को डिलीवर कर दिया। आज इन 45 मोबाईल फोनों को हम चारों अलग-अलग क्षेत्रों दिल्ली, मेरठ, उ0प्र0, बिहार व अन्य राज्यों में बेचने के लिए ISBT बस अड्डे के पास इकट्ठे हुए थे। घटना में प्रयुक्त बाइक दून सिटी बाइक राइडर जीएमएस रोड से किराये पर लेकर घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साईकिल कब्जे में ली गई।

नाम पता अभियुक्त

1- अभिजीत सिंह, ग्राम सिकन्दरपुर, थाना सकरामपुर जिला मोतिहारी, बिहार हाल निवासी सीमेन्ट रोड, करनपुर थाना डालनवाला, जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष ।
2- सत्यम सिंह, ग्राम कन्ना थाना रकसोल, जिला मोतिहारी बिहार हाल निवासी करनपुर निकट पंचायती मन्दिर, थाना डालनवाला,जिला देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
3- रोशन कुमार चौधरी, खटलवा थाना कल्याणपुर जिला पूर्वी चम्पारण बिहार हाल निवासी करनपुर, निकट पंचायती मन्दिर थाना डालनवाला, जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष ।
4- साहिल सिंह, ग्राम गोदरी थाना केशिरया, जिला मोतिहारी बिहार, हाल निवासी प्रेमनगर जिला देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

बरामदगी का विवरण

1- चारों अभियुक्तगणों से अलग-अलग कम्पनियों के 45 मोबाईल फोन (कीमत लगभग 05 लाख रूपये), एक D.V.R., 02 बिल बुकें बरामद हुए
2- 01 मो0 साईकिल

आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 26/19 धारा 380/457/411 IPC चालानी थाना प्रेमनगर
2- मु0अ0सं0 72/19 धारा 380/457/411 IPC चालानी थाना प्रेमनगर
3- मु0अ0सं0 92/19 धारा 380/457/411 IPC चालानी थाना डोईवाला
4- मु0अ0सं0 95/19 धारा 380/457/411 IPC चालानी थाना डोईवाला

पुलिस टीम

1- राकेश गुसांई, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
2- SSI मनमोहन सिंह नेगी
3- SI  राजेन्द्र सिंह पुजारा
4- SI शान्ति प्रसाद चमोली
5- SI  कमलेश प्रसाद
6- SI  अनिल भट्ट (थाना प्रेमनगर)
7- HC राजकुमार
8- का0 हरीश उप्रेती
9- का0 भरत सिंह
10- का0 वरूण खण्डूरी
11- का0 नवनीत सिंह (थाना ऋषिकेश)
12- का0 SOG प्रमोद