जी.एस.टी. परिषद की बैठक में बाजार से ऋण लेने के विकल्प पर चर्चा

0
855
राज्य की क्षतिपूर्ति आवश्यकताओं को पूर्ण किये जाने के संदर्भ मंथन हुआ
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जी.एस.टी. परिषद की 42वीं बैठक जारी रखते हुए 12 अक्तूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गयी। बैठक में राज्य का प्रतिनिधित्व सुबोध उनियाल कृषि मंत्री द्वारा किया गया। संदर्भित बैठक उपकर की मद में प्राप्त राजस्व में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने के दृष्टिगत विशिष्ट रूप से राज्य की क्षतिपूर्ति आवश्यकताओं को पूर्ण किये जाने के संदर्भ में राज्यों को प्रस्तावित किये गये दो विकल्पों पर विचार विमर्श के संदर्भ में आहूत की गयी थी। बैठक में राज्य की क्षतिपूर्ति आवश्यकताओं को पूर्ण किये जाने हेतु बाजार से ऋण लिए जाने विषयक उपलब्ध विकल्पों पर चर्चा की गयी।
इस क्रम में कृषि मंत्री द्वारा राज्यों को जी.एस.टी. के क्रियान्वयन के कारण होने वाले राजस्व के नुकसान की क्षतिपूर्ति के संबंध में प्रस्तावित दो विकल्पों में से राज्य द्वारा प्रथम विकल्प अपनाये जाने के संबंध में जी.एस.टी. परिषद को अवगत कराया गया। बैठक में राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।