धोखा … रणजी में चयन कराने के नाम पर ले लिए 11 लाख

बेटे को क्रिकेटर बनाने का ख्वाब पाला पिता अब पैसे वापस लेने के लिए खा रहा धक्के

0
1494

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। रणजी में खिलाने के नाम पर 11 लाख रूपये डकारने का मामला सामने आया है। रायवाला के रहने वाले व्यक्ति से उत्तरकाशी निवासी शख्स ने रणजी में चयन कराने के लिए झूठ बोलकर 11 लाख रूपये मांग लिए। बेटे को क्रिकेटर बनाने का ख्वाब पाले पिता को रणजी के मैच खत्म होने के बाद भी धोखा देने वाला शख्स धनराशि नहीं लौटा रहा है।
मामला यूं रहा … 23 अप्रैल 19 को वादी राजेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र स्व. सुन्दर सिंह चौधरी निवासी प्रतीतनगर, रायवाला द्वारा थाना रायवाला में लिखित तहरीर दी कि मेरा पुत्र अकिंत चौधरी, जो क्रिकेट का अच्छा खिलाडी है, का चयन देहरादून में आयोजित रणजी टाँफी हेतु चयनीत टीम में करवाने के नाम पर वर्ष 2018 में अकिंत सिंह रावत पुत्र सोबत सिंह रावत निवासी खलाडी गांव, थाना पुरोला, जिला उत्तरकाशी ने मुझसे 11 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिये गये। पैसे देने के उपरान्त जब मेरे द्वारा अपने पुत्र के रणजी ट्रॉफी हेतु चयन के सम्बन्ध में अंकित सिंह रावत से संपर्क किया तो वह आजकल- आजकल की बात कह कर टालने लगा। रणजी ट्रॉफी के मैच खत्म होने के पश्चात मेरे द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर उसके द्वारा मेरे पैसे वापस नही किये गये। मुझे विश्वास है कि अंकित सिंह रावत द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी से मेरे पैसे हड़प लिये। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में सम्बन्धित धाराओुं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आने वाले तथ्यो के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।