वीडियो – एमडीडीए : बांग्लादेश और मालदीव के अधिकारियों को सिखाया गुड गवर्नेश का पाठ

उपाध्यक्ष डा श्रीवास्तव ने ई-गवर्नेश के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाया

0
546

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिरकण ‘एमडीडीए’ द्वारा नेशनल सेन्टर फॉर गुड गर्वनेश के तत्वाधान में पडोसी मुल्क रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश एवं मालदीव सिविल सर्विस के अधिकारियों के लिये स्मार्ट सिटीज, अर्बन हाउसिंग एवं ईज ऑफ डूइन्ग बिजनिस के अन्तर्गत ऑनलाईन मानचित्र स्वीकृति सिस्टम एवं ई-गवर्नेश की एक दिवसीय प्रशिक्षण ध् कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्ताव द्वारा ई-गवर्नेश के विभिन्न पहलुओं जैसे … चुनौतियों एवं उनसे सुचारू रूप से कार्य करने की रणनीति पर विस्तार से बताया। इसके बाद उपाध्यक्ष डा श्रीवास्तव द्वारा ऑनलाईन भवन मानचित्र स्वीकृति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। विभिन्न स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूंठा व नेशनल सेन्टर फॉर गुड गवर्नेश (प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बी.एस. बिष्ट, अन्य सहकर्मी उपस्थित थे।