क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। आज हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) द्वारा देहरादून नगर निगम को दिए गए 5 डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों को मेयर सुनील उनियाल गामा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पांच अतिरिक्त वाहनों के मिलने से निश्चित ही शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत #HUDCO द्वारा किए गए इस कार्य हेतु मेयर सुनील उनियाल गामा ने उनका हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया। ये वाहन हर्रावाला एवं नाथुआवाला वार्ड के लिए कचरा प्रबंधन कार्य करेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त मनुज गोयल, हडको क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव , स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, पार्षद विनोद कुमार, वेस्ट वॉरियर्स संस्था से नवीन कुमार सडाना, हडको देहरादून से विवेक प्रधान एवं डीएन भट्ट उपास्थित रहे।