-
महोत्सव से होने वाली समस्त आय को किसान कल्याण, ग्रामीण आजीविका और स्थानीय समुदाय के विकास में ही समर्पित किया जाएगा : गीता धामी
भुवन उपाध्याय
देहरादून। सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन ITBP स्टेडियम, सीमा द्वार (देहरादून) में 06 – 07 जनवरी को किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा। फाउंडर ट्रस्टी सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन गीता धामी ने बताया कि दो दिवसीय माल्टा महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय किसानों विशेषकर माल्टा उत्पादक किसान भाइयों-बहनों की मेहनत, आत्मनिर्भरता और संभावनाओं को मंच देने का प्रयास है।
गीता धामी ने कहा कि उत्तराखंड का माल्टा अपनी गुणवत्ता, स्वाद और पोषण के लिए विशिष्ट पहचान रखता है और इस महोत्सव के माध्यम से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने का संकल्प लिया गया है। महोत्सव से होने वाली समस्त आय को किसान कल्याण, ग्रामीण आजीविका और स्थानीय समुदाय के विकास में ही समर्पित किया जाएगा।
गीता धामी ने कहा संस्था से जुड़े सभी लोगों की सहभागिता इस प्रयास को और सशक्त बनाएगी। उन्होंने सभी को सादर आमंत्रण देते हुए कहा है कि माल्टा महोत्सव से जुड़कर स्थानीय किसानों का उत्साह बढ़ाएं और वोकल फॉर लोकल की भावना को आगे बढ़ाने में सहभागी बनें।








