Big News : दो दिवसीय माल्टा महोत्सव का शुभारंभ… प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों से आए माल्टा उत्पादक किसानों को मिला शानदार मंच

0
113
  • सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन की ओर से माल्टा महोत्सव का किया गया है आयोजन 
  • मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की धर्मपत्नी एवं फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने किया महोत्सव का शुभारंभ 
  • माल्टा किसानों से गीता धामी ने किया संवाद
  • 7 जनवरी को भी होगा महोत्सव का आयोजन

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  आईटीबीपी स्टेडियम, सीमा द्वार में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी एवं फाउंडेशन की फाउंडर ट्रस्टी गीता धामी ने शुभारंभ किया। श्रीमती धामी ने महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों से आए माल्टा उत्पादक किसानों से  संवाद किया और उनकी मेहनत से तैयार माल्टा तथा उससे बने विविध मूल्यवर्धित उत्पादों का अवलोकन किया। महोत्सव में मुख्यमंत्री धामी की माताजी और पुत्र भी पहुंचे।

गीता धामी ने कहा किसानों के चेहरों पर उनकी मेहनत का प्रतिफल पाकर उभरी संतुष्टि और आत्मविश्वास को देखना अत्यंत भावुक करने वाला क्षण रहा। यह अनुभूति मन में गहरा संतोष भरने के साथ-साथ निरंतर सकारात्मक प्रयासों की प्रेरणा से भर देने वाला अनुभव रहा।

गीता धामी ने कहा आज बड़ी संख्या में इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान और नागरिक पहुंचे। माल्टा व इससे बने उत्पादों की अच्छी बिक्री हुई, जिससे किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिला और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। यह आयोजन केवल एक महोत्सव नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत, आत्मनिर्भरता और उन्हें संबल देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

गीता धामी ने कहा माल्टा जैसे स्थानीय उत्पादों को मंच देकर हम न केवल किसानों का संबल बढ़ा रहे हैं, बल्कि वोकल फॉर लोकल की भावना को भी व्यवहार में उतार रहे हैं। उन्होंने कहा महोत्सव 7 जनवरी को भी जारी रहेगा। गीता धामी ने आग्रह किया अवश्य आएं और स्थानीय किसानों का उत्साहवर्धन करें और इस सकारात्मक पहल का हिस्सा बनें।

गरिमामय उपस्थिति 

कैंट विधायक सविता कपूर, दर्जा राज्यमंत्री विनोद उनियाल समेत कई हस्तियां मौजूद रहीं।