पहाड़ काट बना दी देश की सबसे लंबी सुरंग

1
7848
tunnel_in_kashmir
tunnel_in_kashmir

देहरादून। बाई-डायरेक्शनल सुरंग कई मायनों में रिकॉर्ड है. इसकी लंबाई 10.89 किमी है. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर चेनानी से नाशरी तक बनी ये सुरंग दोनों इलाकों के बीच की दूरी को दो घंटे तक कम कर देगी. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने फेसबुक पेज पर सुरंग के निर्माण से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जिसमें इसकी कई खूबियों का जिक्र किया गया है. 2519 करोड़ रुपये में बनी इस सुरंग पर भीषण बर्फबारी का भी असर नहीं रहेगा. यानि दिसंबर-जनवरी की बर्फबारी में भी यह खुली रहेगी. यह सुरंग अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा फीचर्स से लैस है. इसे जम्मू कश्मीर की दुर्गम पहाड़ियों जैसे इलाके में भी रिकॉर्ड 4 साल में बना दिया गया. भारत की इस सबसे लंबी हाईवे सुरंग में अत्याधुनिक वेंटिलेशन सिस्टम लगे हुए हैं.

ये भी हैं खूबियां…

–  जम्मू और श्रीनगर के बीच सड़क से सिर्फ पांच घंटे का ही सफर.

– सुरंग हर रोज देश का 37 लाख का ईंधन बचाएगी.

-खराब मौसम में यात्रियों को कश्मीर जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

– जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

– हर 75 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

–  सुरंग 1200 मीटर की उंचाई पर स्थित है.

– पेड़ों की कटाई कम होगी.

1 COMMENT

  1. I recommend checking the latest online sources or news articles for the most recent information.

LEAVE A REPLY