Dehradun शहीद थापा को श्रद्धांजलि दी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने, परिजनों को दी सांत्वना By Kranti Mission - January 2, 2022 0 315 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet क्रांति मिशन ब्यूरो देहरादून। गोरखा राइफल्स के हवलदार व देहरादून अनारवाला निवासी शहीद प्रदीप थापा के पैतृक आवास पर उनके परिजनों से मिले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल। शहीद को श्रद्धाजंलि दी गणेश गोदियाल ने। परिजनों को दी सांत्वना।