उत्तराखंड : कोरोना बढ रहा तेजी से, आज 2 हजार 127 मामले सामने आए

0
208

क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उतराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फेल रहा है। सभी अपने और अपनों का ख्याल रखें। बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलें। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में कोरोना के 2127 मामले सामने आये। देहरादून में सर्वाधिक 991, हरिद्वार में 259, पौड़ी में 48, उत्तरकाशी में 13, टिहरी में 35, बागेश्वर में 04, नैनीताल में 451, अल्मोड़ा में 43, पिथौरागढ़ में 30, उधमसिंह नगर में 189, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26, चमोली मंे 25 नए केस मिले हैं। आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 1 है। बता दें उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 354304। वहीं उत्तराखंड मे 333365 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 6603 केस एक्टिव।