Big News… IAS, IPS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, IPS निवेदिता कुकरेती को मिली अपर सचिव गृह की बड़ी जिम्मेदारी

0
157

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।   IAS, IPS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर, IPS निवेदिता कुकरेती को मिली अपर सचिव गृह की बड़ी जिम्मेदारी।  उत्तराखंड शासन ने आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। इस संबंध में अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है।

अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार उत्तराखंड में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है, जिसमें 1 आईएएस, 2 आईपीएस और 2 पीसीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है।‌

IAS नितिका खंडेलवाल को निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी मिली है, वहीं, IPS अमित सिन्हा से निदेशक आईटीडीए से हटाया गया है।

IPS निवेदिता कुकरेती को अपर सचिव गृह की जिम्मेदारी मिली है। PCS हरक सिंह रावत को स्टाफ ऑफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

PCS श्याम सिंह राणा को स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी

PCS श्याम सिंह राणा को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी मिली है। उत्तराखंड शासन से इन अधिकारियों के तबादला का आदेश जारी कर दिया गया है।