- भारतीय मानक ब्यूरो ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास भवन सभागार में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के लिए कार्यक्रम किया आयोजित
- वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई एवं टीम द्वारा साझा की मानकीकरण से संबंधित तमाम जानकारियां
क्रांति मिशन ब्यूरो
पौड़ी/देहरादून। खुशहाल जीवन के लिए स्टैंडर्ड (मानक) का कितना महत्व है और इसके न होने से कितना आर्थिक व शारीरिक नुकसान हो सकता है… मानकीकरण से संबंधित तमाम जानकारियां भारतीय मानक ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई एवं टीम द्वारा पौड़ी जनपद के विभागों के प्रमुख अधिकारियों से साझा की।
भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास भवन सभागार में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों के बारे में मानकीकरण, प्रमाणन, लैब, हॉल मार्किंग, BIS केयर एप्प, BIS गाइड लाइंस एवं आईएसआई मार्क स्कीम के बारे में बताया गया। गवर्नमेंट टेंडर रिक्रूटमेंट के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर बिश्नोई, वैज्ञानिक सी मोहित प्रभात, मानक संवर्धन अधिकारी सरिता त्रिपाठी, श्रीकांत मिश्रा, नीरज बिष्ट मौजूद रहे।