Big News … जिन अभ्यर्थियों पर पुलिस कार्रवाई चल रही है वे भी दे सकेंगे लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा, सीएम धामी ने दिखाया बड़ा दिल, बेरोजगार संघ की मांग एक झटके में मानी

0
138
  • युवाओं के हितों के लिए किसी भी ‘हद’ तक जा सकते हैं मुख्यमंत्री

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। युवाओं के हितों के लिए किसी भी ‘हद’ तक जा सकते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी…  सीएम धामी लगातार कहते आ रहे हैं कि युवाओं की समस्याओं को गंभीरता से दूर करने के लिए काम कर रहे हैं। कल की बात है कुछ युवाओं ने आवेश में आकर गलत राह चुनी, उनको पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। आज बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि गत दिनों देहरादून में धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अभ्यर्थियों पर विभिन्न धाराओं के तहत करवाई चल रही है, उनको कल होने वाली लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री तत्काल यह बात मान गये और उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार को निर्देश दिए हैं कि इन बच्चों को लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने की व्यवस्था की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने के लिए राज्य में नकल विरोधी अध्यादेश लागू किया जा चुका है। भर्ती परीक्षाओं में तेजी लाई जा रहा है। राज्य के युवाओं को लगातार रोजगार के अवसर मिले, इसके लिए रिक्त पदों पर जल्द और विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी। आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जो नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, उसमें गड़बड़ी करने वालों को सख्त सजा का प्राविधान किया गया है। उन्होंने सभी प्रदेश के युवाओं से अपील की है कि पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने राज्य में सख्त नकल विरोधी अध्यादेश लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किए जाने की पहल की भी उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, बेरोजगार संघ से निधि गोस्वामी, शैलेश सती, खजान राणा, दीपक बेलवाल, बृजमोहन जोशी, सतपाल सिंह एवं आलोक भट्ट मौजूद थे।