क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में वन क्षेत्रों के प्राकृतिक आपदा व भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के लिए ज़ायका परियोजना के तहत जापान की तकनीक आधारित कार्य-योजना पर आज जनपद, देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम- केशरवाला में परियोजना पर कार्य की शुरुआत हुई। इसका शुभारम्भ वन, भाषा, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। क्षेत्रीय विधायक उमेश काऊ शर्मा, विभाग के विशेषग्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। भूस्खलन के लिए संवेदनशील इस क्षेत्र में निरन्तर क्षरण से स्थानीय काश्तकारों की भूमि प्रभावित हो जाया करती है। ज़ायका परियोजना की लागत राशि 6.75 करोड़ व काम पूरा करने की समयावधि 24 माह होगी। कटाव नियंत्रण के कार्य हेतु स्थलीय सर्वेक्षण व अध्ययन उपरान्त विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर समुचित रूप से क्रियान्वित किया जाता है।
राज्य में यह काम उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उपस्थित रहे।