Big News : पीएफ से संबंधी कोई शिकायत या समस्या है तो 27 अप्रैल को यहां पहुंचे

0
107
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन लगा रहा है ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के तहत शिविर
  • कर्मचारियों और नियोक्ताओं को दोनों की समस्याओं का होगा निराकरण: क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम विश्वजीत सागर

भुवन उपाध्याय
देहरादून। पीएफ से संबंधी कोई शिकायत या समस्या है तो 27 अप्रैल को यहां पहुंचे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन लगा रहा है ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के तहत शिविर। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम विश्वजीत सागर ने बताया कि कर्मचारियों और नियोक्ताओं को दोनों की समस्याओं का होगा निराकरण।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा नववर्ष 2023 में निधि आपके निकट कार्यक्रम एक नए कलेवर में हर महीने आयोजित करने का निश्चय किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने सम्मानित अंशधारकों, पेंशनरों एवं नियोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना एवं प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों से कार्यालय को अवगत कराना ताकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी सेवाओं में और मूल्यवृद्धि कर सके।
माह जनवरी, 2023 से इस कार्यक्रम का आयोजन नई मानक संचालन प्रक्रिया (ैव्च्) के अनुसार किया जा रहा है। इसका नाम “निधि आपके निकट 2.0” रखा गया है। पूर्व में यह कार्यक्रम माह की 10 तारीख को आयोजित किया जाता था। नई मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार अब से यह कार्यक्रम जनवरी, 2023 से हर माह की 27 तारीख को सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है। उक्त दिवस को अवकाश की स्थिति में यह कार्यक्रम अगले कार्यदिवस को आयोजित किया जाएगा। अतः इसी क्रम में आगामी 27, अप्रैल, 2023 (वीरवार) को क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा “निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम निम्न जिलों में इंगित स्थलों पर प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा: –

  • हरिद्वार – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विकास भवन, रोशनबाद, हरिद्वार ।
  • टिहरी गढ़वाल – अलोहा ऑन दी गंगेस, तपोवन, टिहरी गढ़वाल।
  • रुद्रप्रयाग – मै. रीन्यू जल ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड, बेडूबगड़ परिसर, पोस्ट: अगस्त्यमुनी, रुद्रप्रयाग।
  • चमोली – नगर पालिका परिषद, कर्णप्रयाग, चमोली।
  • देहरादून – मै. गुरु नानक फिफ्थ सेंटीनरी स्कूल, मसूरी, देहरादून।
  • उत्तरकाशी – मै. पी.डबल्यू.डी., पुरोला, उत्तरकाशी।
  • पौड़ी गढ़वाल – मै. टी.जी.सी. पब्लिक स्कूल, सीमालचूड़, देवी रोड, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल

हर समस्या का होगा समाधान

“निधि आपके निकट 2.0” कार्यक्रम के अंतर्गत आधार सीडिंग, बैंक सीडिंग, मोबाइल सीडिंग, पैन कार्ड लिंक करने, केवाईसी में सुधार, ई-नामांकन पोर्टल पर पंजीकरण आदि सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का निदान किया जाएगा। पेंशनरों की जीवन प्रमाण संबंधी शिकायत का भी निस्तारण उक्त कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम व योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। अतः सभी हितधारकों से अनुरोध है कि अवसर का लाभ उठाएँ व यदि उनका कोई सुझाव या शिकायत है तो तत्संबंधी तथ्यों के साथ उक्त कार्यक्रम में दिनांक – 27.04.2023 (वीरवार) को प्रतिभाग करें ताकि मामलों का निपटान उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत त्वरित गति से किया जा सके।