भावपूर्ण श्रद्धांजलि : कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से सदमे में उत्तराखण्ड, प्रिय नेता के असमय जाने पर शोक की लहर

0
165

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन से उत्तराखण्ड शोक में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विभिन्न सामाजिक संगठनों व सांसदों, विधायकों ने अपने प्रिय नेता के असमय जाने पर गहरा दुःख जताया है।

सीएम धामी ने कहा – श्री दास ने समाज में गरीबों, शोषितों, पिछड़ों के लिए और आम आदमी की भलाई के लिए संपूर्ण जीवन कार्य किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री श्री चंदन राम दास के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा मंत्रिमंडल में हमारे वरिष्ठ साथी श्री चंदन राम दास जी का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने समाज में गरीबों, शोषितों, पिछड़ों के लिए और आम आदमी की भलाई के लिए संपूर्ण जीवन कार्य किया। वे एक संघर्षशील नेता थे। उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया। उनका सरल, सहज एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को सभी प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कैबिनेट मंत्री श्री चंदन रामदास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश और भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है । उन्होंने कहा, सरल व शांत स्वभाव और कर्मठता के चलते वह बहुत ही लोकप्रिय थे । समाज के पिछड़े और वंचित समाज की वह मजबूत आवाज थे । कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह एवं संगठन को लेकर उनकी प्रतिबद्धता अतुलनीय रही । उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से उनके परिजनों एवं समस्त शुभचिन्तकों पीड़ा सहने का सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की है ।

भाजपा ने 26, 27, 28 अप्रैल तक प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया 

भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी है कि शोक की इस घड़ी में पार्टी के सभी कार्यक्रम आगामी तीन दिन के लिए स्थगित किये हैं और 28 तारीख को सभी मंडलों एवं पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवंगत चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देते हुए आगामी तीन दिन यानि 26, 27, 28 अप्रैल तक प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। 28 अप्रैल को सभी मंडल एवं प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा ।

असामयिक निधन का समाचार काफी दुखद और पीड़ादायक है : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और बागेश्वर विधानसभा से विधायक चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा की चंदन राम दास जी काफी सरल और सौम्य स्वभाव के थे, उनके असामयिक निधन का समाचार काफी दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने चंदन राम दास को याद करते हुए कहा की जब वह यमकेश्वर से पहली बार विधायक निर्वाचित होकर आई थी तो चंदन राम दास जी ने ही उन्हें सदन और विधायकी के काफी गुण सिखाए वे युवा विधायकों की काफी मदत किया करते थे। ऋतु खंडूरी ने कहा की उनका समय निधन बागेश्वर के साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दें।

आम जन के हितैषी थे चंदन राम दास : प्रेमचंद अग्रवाल

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के आकस्मिक निधन पर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने उनके निधन अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि चंदन राम दास जी जन-जन के नेता थे, प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेता को खो दिया है। सौम्य व मधुर व्यवहार के धनी चंदन राम दास जी की कमी हमेशा खलती रहेगी। डा. अग्रवाल ने उनके निधन को अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक बताते हुये, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। कहा कि चंदन रामदास जी विगत वर्षों से बीमार चल रहे थे। राज्य सरकार ने उन्हें हरसंभव बेहतर उपचार उपलब्ध कराया लेकिन आज अचानक स्वास्थ्य खराब होने से उनका अकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने बताया कि चंदनराम दास जी ने अपना राजनीतिक सफर अस्सी के दशक में बतौर छात्र नेता से शुरू किया, इसके उपरांत वह 1997 में नगर पालिका बागेश्वर में निर्दलीय पालिका अध्यक्ष बने। वह लगातार चार बार विधायक चुने गये। अपने सौम्य व्यवहार के चलते वह आम जनता के चहेते नेता थे।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा – स्तब्ध हूं … विनम्र श्रद्धांजलि

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शोक संदेश में कहा कैबिनेट में अपने वरिष्ठ सहयोगी श्री चन्दन राम दास जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार सुनकर मैं स्तब्ध हूँ। संयोगवश कल ही एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान हम साथ थे। मैं अदृश्य शाश्वत शक्ति से प्रार्थना करूँगा कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें दुःख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवार के साथ हूं।

जन-जन के नेता थे चंदनराम दास जी : डा. धन सिंह रावत

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के अकस्मिक निधन पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शोक प्रकट करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि चंदन राम दास जी जन-जन के नेता थे, प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेता को खो दिया है। सौम्य व मधुर व्यवहार के धनी चंदन राम दास जी की कमी हमेशा खलती रहेगी। डा. रावत ने उनके निधन को अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक बताते हुये, ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। डा. रावत ने बताया कि चंदन रामदास जी विगत वर्षों से बीमार चल रहे थे। राज्य सरकार ने उन्हें हरसंभव बेहतर उपचार उपलब्ध कराया लेकिन आज अचानक स्वास्थ्य खराब होने से उनका अकस्मिक निधन हो गया।

मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम छोड़कर पहुंचे शोकाकुल परिवार से मिलने

समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन की सूचना पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा कार्यक्रम छोड़कर जिला अस्पताल बागेश्वर गए, तत्पश्चात बागेश्वर स्थित उनके आवास पर जाकर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर महाराज ने जताया दुःख, कहा हमेशा खलती रहेगी उनकी कमी

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड सरकार में अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्री, बागेश्वर विधानसभा से विधायक चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। महाराज ने कहा अचानक इस तरह से उनका हमें छोड़ कर चले जाना हम सभी को स्तब्ध कर रहा है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। महाराज ने कहा कि कैबिनेट मंत्री, बागेश्वर विधायक चन्दन राम दास विशाल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ अपने समाज, क्षेत्र और पूरे उत्तराखंड के लिए कार्य करते थे। उनका इस तरह अकस्मात चले जाना हम सभी के लिए बहुत ही दुखद है। उनका अभाव हमेशा खलता रहेगा, इसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं है।

सांसद बंसल ने कहा – यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता व सरकार मे कैबिनेट मंत्री श्री चंदन रामदास जी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सांसद बंसल ने कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है, श्री चंदन रामदास जी से दशकों पुराना संबंध था। सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड श्री चन्दन राम दास जी सौम्य, सरल स्वाभाव के धनी व जुझारू राजनेता थे। सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उनकी असमय हुई मृत्यु असहनीय है और उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता। सांसद नरेश बंसल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दें।

कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर मंत्री रेखा आर्या ने जताया शोक, राज्य के लिए बताया अपूरणीय क्षति, सभी निर्धारित कार्यक्रम किए रद्द

धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन पर मंत्री रेखा आर्या ने शोक वक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने व संपूर्ण परिवार को यह दुख सहने की अपार शक्ति प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि हमने आज एक सरल और संजीदा स्वभाव के नेता को खो दिया  है। कहा कि दास जी का असमय चले जाना प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।