Big News : केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी मिलेगी यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासीय सुविधाएं

0
136
  • पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा – केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है प्रयास

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी मिलेगी यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासीय सुविधाएं। केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का निर्माण शुरू होने जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पैदल मार्ग में आने वाले पड़ावों पर यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासीय सुविधा का इंफ्रास्ट्रक्चर भी जल्द ही तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त गौरीकुंड, सोनप्रयाग और लिंचोली में भी मास्टर प्लान की कार्यवाही की जा रही है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा लगातार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत सोनप्रयाग केदारनाथ 9.7 किलोमीटर लम्बे रोप -वे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा, जिसके बाद जहां यात्रियों को 6 से 7 घंटे पहुंचने में लग जाते थे वहां अब मात्र 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर शौचालय, पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ आवासीय सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुंचने में यात्रियों को घंटों लग जाते हैं लेकिन पैदल मार्ग पर आवासीय सुविधा की कमी होने के कारण यात्रियों को हर हाल में केदारनाथ पहुंचना ही होता है जिस कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लिंचौली, भीमबली, जंगल चट्टी में आवासीय सुविधाएं विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है। इन पड़ावों पर शौचालय, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं की अवस्थापना के साथ होमस्टे व होटल के निर्माण होने से केदारनाथ धाम की यात्रा और भी अधिक सुगम हो सकेगी।