क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। पड़ोसी राज्य हिमाचल में औद्योगिक और गैर-मादक उपयोग के लिए भांग की खेती शुरु करने को लेकर सरकार तमाम पहलुओं पर विचार/अध्ययन के लिए गठित प्रदेश सरकार की समिति ने आज वहां के राजस्व बागवानी व जनजातीय महकमों ने काबीना मंत्री जगतसिंह नेगी के नेतृत्व में वन, तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से आज देहरादून में शिष्टाचार भेंट कर इससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
हिमाचल में औद्योगिक हैम्प की खेती शुरू करने को लेकर की जा रही कसरत के तहत उत्तराखंड राज्य के पूर्व के समेकित प्रयासों को इस अवसर पर व्यापक रूप से साझा किया गया।
उल्लेखनीय है कि जलवायु व भौगोलिक परिवेश में परस्पर समानता के मद्देनजर राज्यों की ओर से वानिकी को आजीविका से जोड़ने के बिन्दुओं पर भी सविस्तार चर्चा हुई।
समिति के सदस्य मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक चुराह डॉ. हंसराज, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया, विधायक भरमौर डॉ. जनकराज, विधायक द्रंग पूर्ण चंद ठाकुर व अन्य मंत्री से भेंट के दौरान उपस्थित रहे।