क्रांति मिशन ब्यूरो
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी का लाभार्थी सम्मेलन अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिमोहन अरोरा ने की। मुख्य वक्ता मण्डी समिति अध्यक्ष चम्पावत रामदत्त जोशी ने कहा अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना और उनकी परेशानियों का निदान करना पार्टी का मुख्य उद्देश्य रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा गरीब पिछड़े वर्ग के लिए सोचा है। शौचालय, उज्ज्वला योजना, 80 करोड लोगों को राशन का लाभ मिल रहा है।
बैणी सेना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया : मेयर डा रौतेला
महापौर डा जोगेन्दर रौतेला ने कहा बैणी सेना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया गया। डा रौतेला ने बताया कि 270 आवास हल्द्वानी को अतिशीघ्र प्रधानमंत्री योजना के द्वारा दिए जाएंगे। महालक्ष्मी किट भी वितरित की जा रही है। कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन विजयलक्ष्मी चौहान द्वारा किया गया और समापन मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल द्वारा किया गया।
प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, रंजन बर्गली, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुवन आर्या, प्रतिभा जोशी, भुवन भट्ट, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक हर्बोला, राजेंद्र अग्रवाल, पंकज अधिकारी, शान्ति भट्ट आदि मौजूद रहे।