Big News : ‘टमाटर’ को लेकर मंत्री गणेश जोशी हुए ‘लाल’, अधिक दामों पर बेचने वालों होगी कार्रवाई, दुकानों का बाहर रेट लिस्ट लगाने के आदेश

0
117
  • कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया देहरादून मंडी का निरीक्षण

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंडी की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री ने अधिकारियों को मंडी में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मंत्री गणेश जोशी ने मंडी में आढतियों से टमाटर के मूल्य की भी जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने मंडी से बाहर टमाटर को अधिक दामों पर बेचने पर तत्काल मौके पर ही टेलीफोन के माध्यम से सचिव कृषि को प्रदेश के सभी जनपदों को आदेश जारी करने और सभी दुकनादारों को अपनी दुकान में रेट लिस्ट लगाने हेतु आदेश जारी करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने मनमोहन भारद्वाज द्वारा टमाटर की फ्यूरी करीब 56 रुपए में विक्रय की जा रही है। मंत्री ने मंडी समिति के सचिव को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न स्थानों में मंडी की तरफ से काउंटर लगाए जाएं ताकि आम जनता को राहत मिल सके।