Sports : नॉर्थ इंडिया मुआय थाई प्रतियोगिता व नेशनल फेडरेशन कप 2023 में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते पदक, चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय मुआय थाई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे

0
628

क्रांति मिशन ब्यूरो

नई दिल्ली/देहरादून।  नॉर्थ इंडिया मुआय थाई प्रतियोगिता व नेशनल फेडरेशन कप जो की सीरी फोर्ड स्टेडियम नई दिल्ली में दिनांक 28 व 29 दिसंबर को आयोजित हुई जिसमें उत्तराखंड के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया व सभी 13 खिलाड़ियों ने पदक अर्जित किए पदक विजेता खिलाड़ियों में स्वयं टीम कोच पुष्पेश जोशी ने 58 किलो भार प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया व रजत पदक अर्जित किया। साथ ही निखिलेश्वर स्कूल के मानव कुमार ने 48 किलो भार में रजत पदक व एशियन स्कूल के अभिनय कठायत ने 42 किलो भार में रजत पदक व विजडम स्कूल पिथौरागढ़ के वेदांत लोहिया ने 9 आयु वर्ष के 30 किलो भार में स्वर्ण पदक अर्जित किया।

मल्लिकार्जुन विद्यापीठ थल स्कूल के प्रियांशु कार्की, दिवाकर खाती, लोकेश कुमार, प्रियांशु बोरा, सूरज खर्कवाल, कृष्णा कुमार ने स्वर्ण पदक व तुषार रावत, दिव्यांशु पानू, आलोक चंद ने रजक पदक अर्जित किए सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय मुआय थाई प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे साथ ही सीनियर कोच आनंद चुफाल ने राष्ट्रीय जज/रेफरी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की राष्ट्रीय स्तर पर जज/रैफरी बनने वाले आनंद चुफाल पहले उत्तराखंडी भी बने जो आगामी सभी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका देंगे।

प्रतियोगिता की सफलता पर उत्तराखंड मुआय थाई (देवभूमि एसोसिएशन ऑफ मुआय थाई) के अध्यक्ष भूपेश पंत, सचिव नीरज उपाध्याय, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह, शंकर सिंह ने खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष जताते हुए बधाइयां दी व खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने और प्रोत्साहित करने का आश्वासन भी दिया। जिससे खेल प्रतिभा आगे बढ़ेगी व इन पारंपरिक खेलों में खिलाड़ी अपनी नई दिशा और नई पहचान बनाएंगे।