एसएसपी देहरादून की सटीक रणनीति अपराधियों के हर मंसूबे को कर रही नाकाम, अलग- अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की 04 अलग – अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण

0
80
  • घटनाओं को अंजाम देने वाले 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
  • गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के है अपराधी, जिनके विरुद्ध विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी व गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत

1- थाना सहसपुर

*चोरी की तीन अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को सहसपुर पुलिस ने गैर प्रान्त से किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तों द्वारा दिन के समय बन्द घरो की रैकी कर रात मे दिया जाता था घटनाओ को अंजाम*

*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण,नकदी एवं अन्य सामान बरामद*

*घटना विवरण*

1- दिनांक 18 फरवरी 2024 को वादी मदन लाल पुत्र स्वर्गीय श्री कलिया राम निवासी फतेहपुर थाना सहसपुर के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 27/01/2024 को वह अपने परिवार के साथ गुजरात घूमने गए थे। दिनांक 04/02/2024 को उनके भाई ने सूचना दी कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है तथा घर का सामान बिखरा हुआ है, घर मे चोरो ने चोरी कर ली है, जिसके सम्बन्ध मे थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 30/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

2- दिनांक 09/02/2024 को वादी शराफत अली पुत्र अब्दुल शकूर निवासी रेडापुर थाना सहसपुर देहरादून के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 09/02/2024 को वह अपने परिवार के साथ शादी मे रुडकी हरिद्वार गए थे। जब वापस घर आये तो घर के अन्दर सामान अस्त व्यस्त पङा था। अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उनके घर पर चोरी कर ली है, जिसके सम्बन्ध पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 37/2024 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

3- दिनांक 16/12/2023 को वादी मगतू सिंह पुत्र स्व सोहन सिह निवासी तिपरपुर सहसपुर देहरादून के द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनाक 30/11/2023 को वह अपने ससुराल गए थे, वापस आने पर घर के बाहर लगे चैनल गेट खुला था, अन्दर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त पङा था । अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा चोरी कर ली है, जिस सम्बन्ध मे थाना सहसपुर मे मु0अ0सं0 330/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

लगातार हुई चोरी की उक्त घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओ के त्वरित अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना सहसपुर पर तीन अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थलो का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कर उपरोक्त अभियोगो से सम्बन्धित चोरी किये गये सामान के साथ थाना क्षेत्र से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोगो मे धारा 411/457 /34 भादवि की बढोतरी की गयी।

पूछताछ मे अभियुक्त गणो द्वारा बताया कि वे तीनो आपस मे रिश्तेदार है, जो दिन के समय अलग- अलग स्थानों पर बन्द घरो की रैकी करते है तथा रैकी करने के उपरान्त मौका देखकर रात के समय चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है।
तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट सहित चोरी व अन्य संगीन अपराधों के कई अभियुक्त पंजीकृत है।

*नाम पता अभियुक्त*

1-सोनू पुत्र बबलू निवासी पनसारी मोहल्ला थाना कोतवाली शामली उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष।

2-जोनी पुत्र संजय निवासी उपरोक्त उम्र- 28 वर्ष।

3-अजय कुमार उर्फ अगुली बच्चन पुत्र जगनाथ निवासी कृपालशिला गुरुद्वारा वार्ड नं0- 10 पोटा साहिव हिमांचल प्रदेश।

*बरामद माल का विवरण*

1- 01 जोङी पाइजेव सफेद धातु
2- 03 अंगूठी पीली धातु
3- 01 हाथ की घङी नीले रंग की
4- 01 गले का हार पीली धातु
5- 01 कान के वुन्दे पीली धातु
6- 03 कंगन सफेद धातु
7- 75000/- रुपये नगदी
8- 02 जोङी विछुवे
9- 05 सिक्के सफेद धातु
10- वोटर आईडी

*आपराधिक इतिहास*

*अभियुक्त जोनी पुत्र संजय निवासी उपरोक्त उम्र- 28 वर्ष।*

1- मु0अ0सं0-153/17धारा 380/411 भादवि थाना ऋषिकेश ।
2- मु0अ0सं0 – 216/17 धारा 380/411 भादवि थाना ऋषिकेश।
3- मु0अ0सं0 – 262/17 धारा 380/411/457 भादवि थाना ऋषिकेश
4- मु0अ0सं0 – 268/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऋषिकेश।

*अभियुक्त अजय कुमार उर्फ अगुली बच्चन पुत्र जगनाथ निवासी कृपालशिला गुरुद्वारा वार्ड नं0- 10 पोटा साहिव हिमांचल प्रदेश ।*

1- मु0अ0सं0 – 504/10 धारा 380/411/457 भादवि थाना ऋषिकेश
2- मु0अ0सं0 – 398/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली पटेल नगर देहरादून
3- मु0अ0सं0 – 17/13 धारा गैगेस्टर एक्ट कोतवाली पटेल नगर देहरादून
4- मु0अ0सं0 – 8/10 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली नगर देहरादून
5- मु0अ0सं0 – 23/16 धारा 380/411भादवि थाना क्लेंमन्टाउन
6- मु0अ0सं0 – 149/16 धारा 380/411/457 भादवि थाना डालनवाला
7- मु0अ0सं0 – 121/16 धारा 379/411 भादवि थाना बसन्तविहार
8- मु0अ0सं0 – 95/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमन्टाउन

*पुलिस टीम*

1- मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक सहसपुर
2- उ0नि0 भुवन चन्द्र् पुजारी व0उ0नि0 थाना सहसपुर
3- उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, चौकी प्रभारी धर्मावाला
4- अ0उ0नि0 प्रेम प्रसाद कोठारी
5-हे0कानि 333 जितेन्द्र थाना सहसपुर
6- कानि0 नरेश पन्त थाना सहसपुर
7-कानि0 वृजेश चौकी धर्मावाला
8- कानि0 अजीत चौकी धर्मावाला
9- कानि0 एसओजी नवीन कोहली
10- कानि0 एसओजी जितेन्द्र कुमार

2- थाना राजपुर

थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर अनावरण

चोरी के शत प्रतिशत सामान के साथ 02 शातिर चोर चढे पुलिस के हत्थे

मोबाइल टावर से बैटरी व अन्य सामान किया करते थे चोरी

घटनाक्रम जानें … दिनांक 16-02-2024 को वादी श्री मोहित कुमार द्वारा राजेश्वरनगर फेज 1 सहस्त्रधारा रोड पर लगे मोबाइल टावर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैटरी व अन्य सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में एक लिखित प्रार्थना पत्र थाना राजपुर पर दिया गया। उक्त सम्बन्ध मे थाना राजपुर पर तत्काल *मु0अ0स0-40/24 धारा -379 भादवि* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया गया। साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 17-02-24 की देर रात्रि धोरण रोड के पास से घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभिगण पूर्व में भी चोरी व अन्य मामलों में थाना डालनवाला व रायपुर से जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*बरामदगी -*
1-एक बैटरी
2-दो रेक्टिफायर
3-मोबाइल टावर केबल।

*नाम व पता अभियुक्त-*
1- वसीम पुत्र सलीम निवासी बुंदू सेटरिंग वाली गली शक्ति विहार रायपुर देहरादून, उम्र 25 वर्ष
2- साजिद अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी चुना भट्टा मल्होत्रा वाली गली रायपुर देहरादून, उम्र 32 वर्ष

*पुलिस टीम-*
1- पी.डी. भट्ट थानाध्यक्ष राजपुर
2-उ.नि. शोएब अली चौकी प्रभारी आईटी पार्क थाना राजपुर।
3-हे.का. द्वारिका प्रसाद
4-का.192 विशाल धीमान