देहरादून : जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने पोलिंग पार्टियों से संवाद किया एवं व्यवस्थाओं को परखा

0
51

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने पोलिंग पार्टियों से संवाद कर उनके हालचाल पूछे।  श्रीमती सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून से गंतव्य स्थल की ओर रवाना होती पोलिंग पार्टियों के साथ संवाद करते हुए शुभकामना दीं।

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण देहरादून अजय सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सखी बूथ हेतु तैनात महिला कार्मिकों से वार्ता की जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए मतदाता सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उपस्थिति काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्मिकों ने।