Good News : धामी सरकार के सुनियोजित प्रयास रंग ला रहे चारधाम यात्रा के लिए श्रृद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, महज पांच दिनों में 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

0
127
  • 10 मई से होने जा रही है चारधाम यात्रा की शुरुआत

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड में सुरक्षित चारधाम यात्रा के संदेश के साथ बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के कारण दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं में लगातार उत्साह बढ़ता जा रहा है। नतीजतन पहले पांच दिनों में 11 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अभी यात्रा शुरू होने में काफी समय है, यात्रियों के उत्साह को देखते हुए यह आंकड़ा आने वाले समय में और तेजी से बढ़ेगा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसको लेकर हमने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों का ही परिणाम है कि पहले पांच दिनों में 11 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह आंकड़ा आने वाले समय में और तेजी से बढ़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है पिछले दो साल में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा, हमारा प्रयास है।