बहुत काम की खबर है : स्वर्ण आभूषण पर हॉलमॉर्क का निशान देखकर ही करें उसकी खरीददारी, सोने का फ्यूचर रहेगा सेफ

0
88
  • भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य निदेशक एवं देहरादून शाखा कार्यालय के प्रमुख सौरभ तिवारी ने अक्षय तृतीया पर उपभोक्ताओं के लिए मीडिया के जरिये जारी किया संदेश

  • भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

  • आईएसआई मार्क एवं अन्य गुणवत्ता से संबधित जानकारी भी दी

भुवन उपाध्याय

देहरादून। ज्वैलरी खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है … किसी भी स्वर्ण आभूषण को खरीदते वक्त उसमें हॉलमॉर्क का निशान देखना नहीं भूलें। स्वर्ण आभूषण में हॉलमॉर्क का निशान होने से उसे भविष्य में बेचने या फिर टूटने की स्थिति में उसे ठीक कराते वक्त यह बहुत काम आएगा। एक तो आपके स्वर्ण आभूषण के दाम उस दौर के अनुरूप आपको मिलेंगे और चेंज करने की स्थिति में भी आपको फायदा होगा। जी हां! … सोने पर हॉलमार्क का निशान लगा होगा तो उसका फ्यूचर सेफ रहेगा। यह बात भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य निदेशक एवं देहरादून शाखा कार्यालय के प्रमुख सौरभ तिवारी ने अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ब्यूरो के कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया से बातचीत में कही। सौरभ तिवारी ने भारतीय मानक ब्यूरो की हॉलमार्किंग गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त आईएसआई मार्क एवं अन्य गुणवत्ता से संबधित जानकारी भी दी।

शाखा प्रमुख तिवारी ने BIS के ऑनलाइन प्लेटफार्म एवं BIS Care App के बारे में बताया। उन्होंने बताया इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसके माध्यम से हम स्वर्ण आभूषणों की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं एवं HUID संख्या का सत्यापन कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से किसी भी ISI एवं इजेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रजिस्ट्रेशन मार्क लाइंसेस का ब्यौरा भी जाँच सकते हैं। प्रेसवार्ता में वैज्ञानिक सी सचिन चौधरी भी उपस्थित रहे।
बता दें भारतीय मानक ब्यूरो, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्र्ाालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो कि उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आई.एस.आई. मार्क हॉलमार्किग योजना के अंतर्गत हॉलमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

देशभर में 392 और उत्तराखंड में 6 जिलों में हॉलमॉर्क अनिवार्य

भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य निदेशक एवं देहरादून शाखा कार्यालय के प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि ब्यूरो के द्वारा देशभर में 392 और उत्तराखंड में 6 जिलों में हॉलमॉर्क अनिवार्य किया गया है। उत्तराखंड में पिथौरागढ, अल्मोडा, नैनीताल, हरिद्वार, पौडी गढवाल, देहरादून जनपदों में स्वर्ण आभूषणों की बिक्री पर हॉलमॉर्क अनिवार्य किया गया है। यदि ज्वैलर उपभोक्ताओं को बिना हॉलमॉर्क निशान अंकित आभूषण बेचता है तो यह अपराध है।

सालाना 40 लाख से अधिक टर्नओवर वाले ज्वैलर के लिए जरूरी

भारतीय मानक ब्यूरो के राज्य निदेशक एवं देहरादून शाखा कार्यालय के प्रमुख सौरभ तिवारी ने बताया कि सालाना 40 लाख से अधिक टर्नओवर वाले ज्वैलर के लिए हॉलमॉर्क जरूरी है। उन्होंने कहा सालाना 40 लाख से कम टर्नओवर वाले ज्वैलर को फिलहाल छूट दी गई है।