यादगार पल : क़ृषि निदेशक के सी पाठक हुए सेवानिवृत्त… सहयोगियों ने भव्य समारोह आयोजित कर दी विदाई

0
64
  • साथी कर्मचारियों ने श्री पाठक के उत्तम स्वास्थ्य और आगे के सुंदर जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं
  • पाठक के साथ बिताए गए खुबसूरत पलों को याद किया

भुवन उपाध्याय 

देहरादून। कृषि विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत के.सी. पाठक की सरकारी नौकरी में 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। वरिष्ठ – कनिष्ठ सहयोगियों ने श्री पाठक को भव्य समारोह में विदाई दी। इस भव्य विदाई समारोह में श्री पाठक की धर्मपत्नी जी का भी सम्मान किया गया। समारोह में सभी ने श्री पाठक के साथ बिताए गए खुबसूरत पलों को याद किया। साथी कर्मचारियों ने श्री पाठक के उत्तम स्वास्थ्य और आगे के सुंदर जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।