भुवन उपाध्याय
देहरादून (उत्तराखंड)। देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं मण्डल के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला स्थित आदि कैलाश में महादेव के भक्तों के द्वारा दर्शन और पूजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को बाबा के धाम पहुंचकर दर्शन लाभ उठाया। व्यास घाटी स्थित पवित्र आदि कैलाश के दर्शन किए।
नड्डा ने पार्वती कुंड के निकट भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना किए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस दिव्य और पवित्र स्थल के दर्शन करने के बाद दुनिया भर के शिव भक्त यहां आने के लिए आतुर हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के धाम तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं का भव्य और दिव्य महादेव के पवित्र स्थल आने का आह्वान किया है।