Big News : वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग में समय-समय पर सीधे तौर पर तैनात श्रमिकों का पारिश्रमिक / वेतन निर्धारण किये जाने के सम्बन्ध में गठित मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की बैठक ली, दिए यह निर्देश

0
92

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। वन मंत्री सुबोध उनियाल  की अध्यक्षता में वन विभाग में समय-समय पर सीधे तौर पर तैनात श्रमिकों का पारिश्रमिक / वेतन निर्धारण किये जाने के सम्बन्ध में गठित मंत्रिमण्डलीय उप-समिति द्वारा कार्य प्रारम्भ करते हुए आज दिनांक 28.09.2024 को उप-समिति की पहली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बतौर सदस्य सम्मिलित हुए।

बैठक में उक्त मामलों से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर वन विभाग में कार्योजित ऐसे दैनिक श्रमिकों के पारिश्रमिक निर्धारण की समीक्षा की गई। मामले में वित्तीय उपाशय निहित होने व विधिक पहलुओं की दृष्टि से इसका गहराई से परीक्षण कर अग्रतर कार्यवाही का निर्णय लिया गया है। बैठक में विभागीय प्रमुख सचिव रमेश सुधांशु, सचिव-वित्त दिलीप जावलकर, डॉ धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF). अपर सचिव, वित्त गंगा प्रसाद, ललित मोहन रयाल अपर सचिव कार्मिक, निशान्त वर्मा अपर प्रमुख वन संरक्षक-राज्य वन मुख्यालय, श्रम विभाग के प्रतिनिधि व शासन / विभागीय के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।