Big News : देहरादून में धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में सभी रेहड़ी/ठेली तथा छोटे- बड़े माल वाहक वाहन रहेंगे प्रतिबन्धित, नगर के सभी व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर तैयार की जा रही है प्रभावी कार्ययोजना

0
10
  • सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में परिस्थिति के अनुसार ट्रैफिक प्लॉन तैयार करने के दिये निर्देश
  • अग्निसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर फायर टेण्डर नियुक्त करने के उपस्थित अधिकारियों को दिये निर्देश

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।‌ देहरादून में धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में सभी रेहड़ी/ठेली तथा छोटे- बड़े माल वाहक वाहन रहेंगे प्रतिबन्धित। नगर के सभी व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर तैयार की जा रही है प्रभावी कार्ययोजना। आगामी धनतेरस तथा दीपावली पर्व की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गोष्ठी।

आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान एसएसपी अजय सिंह द्वारा आगामी धनतेरस तथा दीपावली के पर्व के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव तथा मुख्य बाजारों में भीड़-भाड़ के दृष्टिगत धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड़-ठेली तथा छोटे-बड़े सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये गये। उक्त सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वो के दौरान प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पर्व के दौरान यातायात के दबाव का आंकलन करते हुए पूर्व से ही प्रभावी ट्रैफिक प्लॉन बनाने के निर्देश दिये गये।

इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजारों तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को उक्त सभी संवेदनशील स्थानों पर फायर टेंडर नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।