Big News : सीएम धामी के निर्देश पर बीयरबार पब पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई … जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं कर रहे थे रेकी, रात्रि 1:40 बजे तक बीयरबार पब छापेमारी करती रही टीमें

0
33
  • गोपनीय रहा यह ऑपरेशन, रात्रि 11 बजे तक टीमों को नहीं था पता क्या है मामला
  • डीएम ने रात्रि 11:10 पर दिया टीमों को टास्क तदुपरांत रवाना हुई टीम

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर में निर्धारित समय के बाद संचालित पाए जाने वाले पब, बार पर स्वतंत्र रूप से कठोर कार्यवाही करने को निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में मंगलवार देर रात्रि 1:30 बजे तक जिला प्रशासन की पांच टीमों द्वारा शहर में बार एवं पब पर ताबड़-तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया।

जिला प्रशासन की 5 टीम जिलाधिकारी के निर्देशन में रात्रि 11:00 के उपरांत जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से छापेमारी को हुई थी अलग स्थानों को रवाना।

जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एवं उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट देर रात्रि को भी नगर में छापामारी अभियान चलाया ।

जिलाधिकारी स्वयं बिना नेम प्लेट के वाहन से कर रहे थे रेकी, सभी टीमों से संपर्क में थे जिलाधिकारी, निरंतर कर रहे थे टीमों को मॉनिटर एवं निर्देशित। देर रात्रि तक शराब पिलाने पर मुकदमा दर्ज के साथ कठोर कार्रवाई होगी। निरंतर चलते रहेंगे छापेमारी अभियान डीएम ने दिए निर्देश।

किशननगर चौक के समीप में ब्रिस्टल बार, 11:22 बजे को खुला पाया गया जिसे ताला लगाकर उप जिलाधिकारी ने चाबी अपने कब्जे में लेते हुए, बार संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की।

रियोन टुकड़ा के मैनेजर पर प्राथमिक होगी दर्ज, रात्रि 11:00 के उपरांत 20 लोगों से अधिक को शराब परोसते पाए गए, टीम से की अभद्रता।

राल्फ पब पर निर्धारित समय अवधि के बाद शराब पहुंचने पर कार्यवाही। एक साथ अलग स्थानों पर हुई, छापेमारी की कार्यवाही।भारी अर्थदंड के साथ सीलिंग की होगी कार्रवाई।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कोई भी बार, पब रात्रि 11:00 बजे के बाद संचालित होना पाया जाता हैं, तो सम्बंधित बार एवं पब के विरुद्ध पेनल्टी की कार्रवाई करते हुए, वैधानिक रूप से लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल पर लाई जाए।