उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 4वीं राष्ट्रीय मुआय थाई (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में दिखाया जलवा

0
626

क्रांति मिशन ब्यूरो

नई दिल्ली। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 4वी राष्ट्रीय मुआय थाई (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में दिखाया जलवा। 28 से 30 नवंबर तक सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में चली 4वीं राष्ट्रीय मुआय थाई प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्वर्ण पदक मुकेश कुमार सीनियर वर्ग में वेदांत लोहिया, मानव कुमार, अभिनय खड़ायत, सूरज खर्कवाल, कुलदीप सिंह कोरंगा, देवराज राणा, रिहान बिष्ट, नमन ओझा, धर्मेषिठ पवार, यश कुमार गोला, बासु  ने प्राप्त किया‌।

सिल्वर पदक पर दीपक सिंह दानू, प्रियांशु चंद, प्रियांशु बोरा, अंकित, रचित ,जंगपांगी, विनोद सिंह शाही, प्रियांशु पाठक, कृष्णा कुमार, आलोक चंद, लोकेश कुमार, अंश कुमार, आरव कुमार, हर्षिता, मोनिका रानी, खुशी एवं कांस्य पदक पर प्रियांशु कार्की, पवन तुलेरा ने अर्जित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा द्वारा किया गया, प्रतियोगिता मुआय थाई फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में राजधानी एसोसिएशन ऑफ मुआय थाई दिल्ली द्वारा आयोजित की गई, जिसमें 19 राज्यों के 450 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड टीम का नेतृत्व जनरल सेक्रेटरी देवभूमि एसोसिएशन ऑफ मुआय थाई (उत्तराखंड मुआय थाई संघ) नीरज उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया जिसमें टीम कोच आनंद चुफाल,पुष्पेश जोशी, नितिन रावत, अंकुश धामी,नेहा (महिला कोच) मौजूद रहे।

देवभूमि एसोसिएशन ऑफ मुआय थाई (उत्तराखंड मुआय थाई संघ) के अध्यक्ष भूपेश पंत ओलम्पिक संघ उत्तराखंड के महासचिव डीके सिंह, राज्य मंत्री गणेश भंडारी जिला महामंत्री पिथौरागढ़ राकेश देवलाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।