क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। शानदार कार्य करने पर 3 पुलिस अधिकारियों को नववर्ष 2025 के आगमन से पहले धामी सरकार ने पदोन्नति की सौगात दी है। शासन की ओर से अनिल कुमार जोशी, स्वप्निल मुयाल और योगेश चंद को पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। इस संबंध में विशेष सचिव रिधिम अग्रवाल की आग्या से सचिव शैलेश बगौली की ओर से आदेश जारी किया गया है।