- पूर्व में जिलाधिकारी तथा एसएसपी द्वारा पलटन बाजार का भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिये थे निर्देश।
- महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार तथा उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जिलाधिकारी देहरादून के सहयोग से लगाए गए है 22 नये सीसीटीवी कैमरे
- नये सीसीटीवी कैमरों में लाउड हेलर भी किये गए है कनेक्ट, कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग के साथ- साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों को दी जाएगी चेतावनी
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। पलटन बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों का एसएसपी अजय सिंह ने लिया जायजा। कैमरों से नियमित मॉनिटरिंग तथा प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखने के अधिनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश। पूर्व में जिलाधिकारी तथा एसएसपी द्वारा पलटन बाजार का भ्रमण कर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिये थे निर्देश। महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार तथा उसके आसपास भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जिलाधिकारी देहरादून के सहयोग से लगाए गए है 22 नये सीसीटीवी कैमरे। नये सीसीटीवी कैमरों में लाउड हेलर भी किये गए है कनेक्ट, कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग के साथ- साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों को दी जाएगी चेतावनी।
पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल तथा एसएसपी अजय सिंह द्वारा पलटन बाजार का भ्रमण कर महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जिलाधिकारी देहरादून के सहयोग से पलटन बाजार में उसके आसपास के क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा उक्त सभी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कोतवाली नगर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। पलटन बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में लाउड हेलर कनेक्ट किये गए है, जिनके माध्यम से मॉनिटरिंग करने वाले व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम से ही अनाउंसमेंट कर अस्थाई अतिक्रमण तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है।
आज दिनाँक 14/01/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कोतवाली नगर में कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित मोनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम में उपयुक्त कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए गये। साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालो को लाउड हेलरो के माध्यम से चेतावनी देने तथा उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।