Good News : शोधार्थियों व जिज्ञासुओं के लिए खुली ई -लाइब्रेरी

0
49

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। समाजसेवी शंकुतला देवी की जयंती पर बाल कल्याण समिति ने नारायणमुनि सरस्वती शिशु मंदिर राजपुर रोड में शोधार्थियों और जिज्ञासुओं के लिए ई-लाइब्रेरी तैयार की है, जिसका आज शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय के आचार्य और छात्राओं ने हवन-पूजन किया। ई-लाइब्रेरी में बड़ा केबिन, एसी, वाईफाई, सीसीटीवी, एलईडी लाइट जैसी व्यवस्थाओं के साथ हिंदी-अंग्रेजी के समाचार पत्र व प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। समूह चर्चा के लिए पृथक से क्षेत्र बनाया गया है।

इसके अलावा ई-लाइब्रेरी के माध्यम से कैरियर मार्गदर्शन, विशेषज्ञों की संगोष्ठियां और कार्यशालाओं के माध्यम से मार्गदर्शन व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज का प्रबंधन भी किया गया है। बाल कल्याण समिति के सचिव राजेश सेठी ने बताया कि लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए 30 सीटाें के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बाल कल्याण समिति व प्रांत व्यवस्था प्रमुख नीरज , वरिष्ठ प्रचारक संजय कुमार, चन्द्रगुप्त विक्रम,सुधीर मेहता, भानू चमोली, सुरेन्द्र मित्तल, अनिल नंदा, अरुण शर्मा डा. गीता खन्ना, बलदेव पाराशर, आदि उपस्थित रहे। प्रांत व्यवस्था प्रमुख नीरज मित्तल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।