Big News : सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर दून पुलिस सख्त … पटेल नगर थाना क्षेत्र में 62, प्रेमनगर क्षेत्र से 10 और थाना रायपुर क्षेत्र में 21 लोगों को बस में भरकर थाने लाया गया … पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला जुर्माना और सख्त हिदायत दी गई 

0
29
  • एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के लिये दून पुलिस की बस सेवा जारी
  • दून पुलिस की बस सेवा का लाभ लेकर थाने पहुंचे नशेड़ियों की उतारी जा रही खुमारी

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून।‌  सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर दून पुलिस सख्त … पटेल नगर थाना क्षेत्र में 62, प्रेमनगर क्षेत्र से 10 और थाना रायपुर क्षेत्र में 21 लोगों को बस में भरकर थाने लाया गया … पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला जुर्माना और सख्त हिदायत दी गई।

पटेलनगर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 62 व्यक्तियों को पुलिस लाई थाने … चालान कर वसूला 15,500/- ₹ का जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत कारगी चौक, आईएसबीटी चौक, मुस्कान चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, मंडी तिराहा,पटेल नगर बाजार आदि स्थानों पर सडक किनारे फुटपाथ पर शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 62 व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर थाने पर लाया गया व पूछताछ पश्चात उन्हें भविष्य के लिए हिदायत देकर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 15,500/-रू0 का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कानून/शांति व्यवस्था कायम रखने तथा सड़क हादसों पर प्रभावी रोकथाम हेतु लगातार जारी रहेगा अभियान।

प्रेमनगर क्षेत्र स्थित बिधोली, नन्दा की चौकी आदि क्षेत्र में 10 व्यक्तियों को लाया गया थाने… शराब पीकर वाहन चलाने पर 1 गिरफ्तार, वाहन सीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा बिधोली, दूंगा रोड, पौंधा, नंदा की चौकी व प्रेमनगर में खुलेआम शराब पीने वाले कुल 10 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर ₹-5000/ संयोजन शुल्क वसूला गया । साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 वाहन चालक की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध वाहन सीज की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त बिधोली एवं पौंधा क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट/ढाबों को चैक किया गया।

थाना रायपुर क्षेत्र में 21 लोगों पर हुई कार्रवाई

थाना रायपुर द्वारा जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में थाना रायपुर द्वारा सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड ,चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड व मालदेवता रोड में खुलेआम शराब पीने वाले कुल 21 लोगों का -81 पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार कर थाने लाया गया और तत्पश्चात चालान कर ₹-8750/ संयोजन शुल्क वसूला गया ।