क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। नगर आयुक्त नमामि बंसल द्वारा रिस्पना पुनर्निर्माण अभियान का औचक निरीक्षण किया गया। रिस्पना नदी क्षेत्र के रिस्पना पुल, राजीव नगर, मोहिनी रोड, एमडीडीए कॉलोनी, बलवीर रोड में सफाई कार्य कर रही जेसीबी ट्रॉली का भौतिक निरीक्षण किया गया।
एमएनए ने संबंधित रिस्पना नदी से लगे घरों और बस्तियों में सभी GVPs (garbage valuable point) हटाने एवं नदी क्षेत्र में कूडे की डम्पिंग को रोकने के लिए 10 ऑटो टिप्पर एवं कचरा वाहन लगाये जायेंगे। जो सघन जगहों से डोर टु डोर कार्य संपादन करेंगे जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।