क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 – 25 का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक चंडीगढ़ सेक्टर 7 में किया गया। उत्तराखंड सेक्रेटेरिएट की 38 सदस्य टीम द्वारा एक गोल्ड, एक रजत, एवं 6 कांस्य पदक सहित कुल 8 पादुकोण पर कब्जा जमाया।
श्रीमती ममता जोशी पाठक ने 100 लंबी कूद में गोल्ड, श्रीमती किरण पाटनी ने लम्बी कूद में सिल्वर एवं श्री कमर अब्बास ने शॉट पुट में कांस्य,श्री संजय गैरोला ने शॉट पुट में कांस्य ,श्री उमेद सिंह 800 मी कांस्य , श्री योगंबर कंडारी 1500 मी कांस्य एवं श्री शूरवीर सिंह ने लंबी कूद में कांस्य, ममता जोशी पाठक 100 मीटर में ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया। खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव खेल तथा निदेशक खेल उत्तराखंड एवं टीम के मैनेजर तथा खिलाड़ी श्री ललित चंद जोशी एवं कोच प्रशांत बडोला ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।