कूर्मांचल भवन में 8 मार्च को होगा शानदार होली कार्यक्रम

0
42

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। कूर्मांचल भवन में 8 मार्च को होगा शानदार होली कार्यक्रम। कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून के अध्यक्ष कमल सिंह रजवार और सांस्कृतिक सचिव बबीता शाह लोहनी ने बताया कि सामूहिक होली मिलन समारोह
दोपहर 1:00 बजे से कूर्मांचल भवन जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।

रजवार ने कहा होली का यह पावन पर्व, रंगों और खुशियों का त्योहार है, जो हमारे जीवन में नई उमंग और उत्साह लेकर आता है। इस अवसर पर, हम सभी कूर्मांचल वासियों को एक साथ मिलकर इस त्योहार को मनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।