Big News : टपकेश्वर महादेव मंदिर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा की ओर से हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर की पूर्व संध्या में 31वां सामूहिक दीपदान किया गया

0
19

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून द्वारा आज गांधी पार्क देहरादून में हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर की पूर्व संध्या में 31वां सामूहिक दीपदान मंगल तिलक, सनातन धर्म के जयकारों, एक दूसरे को हिंदू नववर्ष नवसंवत्सर की बधाई और शुभकामनाएं दे कर मनाया गया। आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने बताया आज से 31 साल पहले जब उन्होंने दीपदान का शुभारम्भ किया था माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर द्वारा अकेले ही दीपदान करते थे यह हर्ष का विषय और सनातन धर्म की ताकत है। आज सभी धार्मिक संगठन बढ़चढकर शहर के मुख्य चौराहों में हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या में और नववर्ष में सामूहिक दीपदान करते हैं, डा0 जोशी ने कल नवसंवत्सर पर अपने घरों, प्रतिष्ठानों में दीपदान, सनातन ध्वज लगाने के साथ साथ नई पीढी को हमारी प्राचीन ऋषि मुनि परंपरा और वैभवशाली और गौरवशाली संस्कृति का ज्ञान देने आह्वान किया कल से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान आरंभ होगा।

इस अवसर पर आचार्य डा0 बिपिन जोशी, डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, योग शिक्षक विनय प्रकाश, सन्तोष ढ़ोडीयाल, ऋषिपाल, हिमांशु साहा सहित काफ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।