Big News : हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में रामोत्सव भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

0
236

भुवन उपाध्याय

देहरादून।‌ विक्रम संवत 2082 हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति/दुर्गा वाहिनी की ओर से रामोत्सव भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। अजय जी प्रांत-संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद मुख्य वक्ता रहे।

प्राचीन शिव मंदिर ब्राह्मण वाला से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यहां से ब्रह्मपुरी स्थित शिव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। यहां से वापस शिव मंदिर ब्राह्मणवाला में शोभायात्रा का समापन हुआ।

इस दौरान मातृशक्ति भगवा, पीला एवं दुर्गा वाहिनी (किशोरी) पूर्ण गणवेश में थीं। शोभायात्रा का नेतृत्व प्रीति शुक्ला प्रांत-सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड ने किया।

इस दौरान विभाग मंत्री आलोक सिंहा, जिला अध्यक्ष अनिल मेंसोन जिला मंत्री विशाल चौधरी, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख भावना, प्रांत अधिकारी राजेंद्र राजपूत जी, अनुज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा जिला संयोजिका वंदना रावत, अनीता भारद्वाज, तारा उपाध्याय, निशा गोस्वामी एवं अन्य विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी की गरिमामय उपस्थित रही।