क्रांति मिशन ब्यूरो
किच्छा। सिरौली कला को नगर पालिका बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस महत्वपूर्ण निर्णय पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता आयोजित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं लोकप्रिय नेता पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सिरौली कला को नगर पालिका घोषित करने का निर्णय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल के दौरान लालपुर, नगला और सिरौली को नगर निकायों के रूप में चिन्हित किया गया था, जिसमें से सिरौली को कोर्ट मामलों में उलझा दिया गया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि सरकार यदि चाहती तो कोर्ट के फैसले का सहारा लेकर सिरौली को पुनः ग्राम पंचायत बना सकती थी, लेकिन भाजपा की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की नीति के तहत सिरौली को नगर पंचायत से ऊपर उठाकर नगर पालिका का दर्जा दिया गया है। यह उन लोगों की नैतिक और राजनीतिक हार है जो तुष्टिकरण की राजनीति के तहत सिरौली की जनता को गुमराह कर रहे थे और इसे वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका बनने से सिरौली कला को राज्य वित्त और भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत एक निश्चित बजट मिलेगा, जिससे बुनियादी ढांचे का विकास, रोजगार के अवसर और क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने नगला नगर पालिका का उदाहरण देते हुए विश्वास जताया कि सिरौली कला भी इसी तरह विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने दोहराया कि भाजपा भविष्य में भी किच्छा और उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु निरंतर कार्य करती रहेगी।
प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कमल जिंदल एवं नगर अध्यक्ष गोल्डी गोराया उपस्थित थे।