Big News : बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का सम्मेलन … पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने अधिवक्ताओं की मांगों पर पैरवी करने का दिया भरोसा… कहा – मांग पत्र तैयार करो, मुख्यमंत्री धामी से करेंगे बात

0
15

भुवन उपाध्याय

देहरादून। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड की ओर से यहां एक होटल में सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें अधिवक्ताओं की समस्या और उनकी जवाबदेही पर मंथन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आनलाइन की जा रही व्यवस्थाओं पर अपने हित में निर्णय लेने की मांग की।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए मजबूत पैरवी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा बार काउंसिल अपनी मांगों के लिए पत्र तैयार करें।  इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वह बात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने न्यायपालिका के महत्व पर भी विचार रखे।

बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव राजबीर सिंह बिष्ट ने कहा सरकार की नई व्यवस्थाओं से अधिवक्ताओं का कामकाज प्रभावित हो रहा है।

इस अवसर पर काउंसिल के चेयरमैन डॉ महेन्द्र पाल, सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा, डीके शर्मा आदि मौजूद रहे।