Big News : मेयर सौरभ थपलियाल और एमएनए नमामि बंसल ने कार्गी, देहरादून स्थित निर्माणाधीन मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया

0
17

क्रांति मिशन ब्यूरो

देहरादून। नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल द्वारा कार्गी स्थित निर्माणाधीन मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रासा कंपनी द्वारा ट्रांसफर स्टेशन की कार्यप्रणाली का ट्रायल प्रस्तुत किया गया।

महापौर एवं नगर आयुक्त ने कंपनी को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से 05 दिवस के भीतर ट्रांसफर स्टेशन को पूर्णरूप से सुचारू किया जाये।

इस अवसर पर उप नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान एवं संबंधित वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।

नगर निगम देहरादून नागरिकों को बेहतर सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।