- कैंसर पीड़ित माता, लापता पिता की व्यथित इंजीनियर बिटिया, विदुषी को प्रतिष्ठित संस्थान में तत्समय नौकरी दिलाकर ही दम लिया डीएम ने
- आधे घंटे तक फोन अधिकारी, कागज हो गए थे जाम, विदुषी के लिए भावुक प्रशासन ने बजा दिया डंका
- दिव्यांग काजल को एनजीओ में रोजगार बबीता व केशर को प्रोफेशनल रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा विधवा पूनम ठाकुर को रायफल फंड से शिशु शिक्षा व सिलाई मशीन क्रय की आर्थिक सहायता
- डीएम का जनता दर्शन, जन में जगाता सशक्त प्रशासन का एहसास
- सालों से अधर में पड़े नाले के निर्दिष्ट प्रश्न पर बगले झांकते नजर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग तलब, रूका वेतन
- 1940 मालिकाना हक वाली निजी सम्पत्ति का मामला, नगर निगम ने 03 दिन के भीतर निस्तारण की दी मौक पर अंडरटेकिंग
- परिवार की आर्थिक तंगी, नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट ने सुलझाई निर्धन बालिका की शिक्षा की गुत्थी
- भूमि विवाद समस्या को लेकर जन सुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति को ‘सारथी’ से पहुंचाया घर जन समस्याओं का त्वरित समाधान, प्रशासन की प्राथमिकता- डीएम
क्रांति मिशन ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह अफसर जनता के पोछ रहा है आंसू… डीएम देहरादून हाथों-हाथ निस्तारित कर कर रहे लोगों की वर्षों से चली आ रही समस्या। जिला प्रशासन की कार्यशैली से सरकार पर बढ़ रहा जनता का विश्वास।
मुख्यमंत्री के जन सेवा को समर्पित संकल्प के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल हर सोमवार को जन सुनवाई कर जनता की समस्याओं का निराकरण करने में जुटे हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 137 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। जन गम, पुलिस, सुनवाई में पहुंचे फरियादियों ने भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।
सीएम की प्ररेणा, जिला प्रशासन की कार्यशैली से सरकार पर जनविश्वास बढा है। जनता दर्शन में कैंसर पीड़ित माता, लापता पिता की व्यथित इंजीनियर बिटिया, विदुषी को डीएम ने तत्समय प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी दिलाकर ही दम लिया। जिसके लिए जनता दर्शन कार्यक्रम में आधे घंटे तक फोन अधिकारी, कागज सभी अपनी जगह जाम होकर मंथन में जुटे रहे जिसके फलस्वरूप विदुषी के लिए भावुक प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जनमानस के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का डंका भी बजा दिया। इसी प्रकार दिव्यांग काजल को एनजीओ में रोजगार बबीता व केशर को प्रोफेशनल रोजगारपरक प्रशिक्षण तथा विधवा पूनम ठाकुर को रायफल फंड से शिशु शिक्षा व सिलाई मशीन क्रय की आर्थिक सहायता प्रदत्त की। डीएम के जनता दर्शन से जनमानस में सशक्त प्रशासन का एहसास जाग रहा हैं। वहीं सालों से अधर में पड़े नाले के निर्दिष्ट प्रश्न पर सिंचाई अभियंता अधिशासी अभियंता बगले झांकते नजर आए जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हे तलब, करते हुए वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकी विदुषी पांडेय ने कैंसर पीडित अपनी मां का उपचार और अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से रोजगार की गुहार लगाई। जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी इंस्टीटयूट में महिला को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए। नालापानी निवासी महिला कौशर ने स्वरोजगार हेतु आर्थिक मदद चाहने पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को सिलाई बुनाई हेतु महिला को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। ऋषिकेश निवासी दिव्यांग महिला काजल कश्यप और छबील बाग निवासी दिव्यांग महिला बबिता द्वारा रोजगार मांगे जाने पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को आसरा ट्रस्ट के माध्यम से प्रशिक्षण और रोजगार हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए। वही नेहरू कॉलोनी निवासी जाहिदा बानो ने बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की गुहार पर डीपीओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। डालनवाला निवासी सोनिया गुप्ता ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए नंदा सुनंदा प्रोजेक्ट से आर्थिक सहायता की गुहार पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रकरण की जांच कर नंदा सुनंदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधवा महिला पुनम ठाकुर को रायफल फंड से आर्थिक सहायता। कारबारी निवासी कमलेश पुरोहित ने कक्षा 11 वीं पर पढ़ रही
अपनी बिटिया की फीस माई की गुहार लगाई। डांडीपुर मौहल्ला मन्नूगंज निवासियों द्वारा नाला निर्माण कार्य लम्बे समय से धीमी प्रगति से चल रहा है तथा मौके पर 2 लेबर है, धीमे कार्य से जनमानस को आए दिन समस्या हो रही है की शिकायत की जिस पर डीएम ने कार्य पूर्ण होने का समय पूछा, तो कार्यदायी संस्था सिंचाई के अधिकारियों ने बताया कि 03 माह और लगेगें सम्बन्धित अधिकारी जनता दर्शन में अनुपस्थित रहे जिससे सुनवाई बाधित, अधीक्षण अभियंता इन्वेस्टिगेशन प्लानिंग डिवीजन सिंचाई तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही फटकार लगाई कि 350 मीटर निर्माण कितना समय लगेगा।
चन्दर रोड निवासी बिना शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी लगभग 05 बीघा भूमि है, जिसपर उनका 1940 मालिकाना हक है। किन्तु नगर निगम ने उनकी सम्पति अतिक्रमण दिखाकर भवन तोड़ा गया तथा भूमि पर नगर निगम ने तारबाड़ कर दी है, जिस पर डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों निस्तारण का समय पूछा जिसपर नगर निगम के अधिकारियों ने 03 दिन के भीतर निस्तारण करने की अंडरटेकिंग दी।
जोहडी गांव की भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति ने भूमाफियों के कब्जे से मुक्त सरकारी जमीन पर सरकारी हकदारी का तार बाड़ एवं चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने और सीडीओ को इस भूमि पर पर्यटन स्थल हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आर्दश कॉलोनी, नेहरूग्राम में कच्ची सड़क पर डामरीकरण न होने से आवजाही में हो रही समस्या पर नगर निगम को त्वरित समस्या का समाधान के निर्देश दिए गए।
शास्त्री नगर में भू-माफियाओं द्वारा निजी भूमि पर तारबाड कर कब्जा करने व जमीन को खुर्द बुर्द करने की शिकायत पर एडीएम, एसडीएम व तहसीलदार की संयुक्त समिति गठित करते हुए जांच के निर्देश दिए गए। डालनवाला में अतिक्रमण हटाने के नाम पर मालिकाना हक वाली निजी भूमि पर एकतरफा कार्रवाई किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एएमएनए को तीन दिनों के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। रिस्पना नदी पर स्थित राजीव नगर पुल, आर्य नगर में तट पर तार जाल लगाने की मांग पर अधिशासी अभियंता को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए। नकरौंदा निवासी प्रमोद कुमार ने उनकी निजी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत पर एसडीएम को सीमांकन कराने के निर्देश दिए।
किसानों द्वारा कुलावा में भारी वाहनों के कारण गूल क्षतिग्रस्त होने और तुनवाला नहर का कुलावा कस्तूरी चौक से बहुगुणा पुलिया तक करीब 400 मीटर दायरे में नहर से सटकर बनाई गई दीवारे हटाने और आम रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर सिंचाई विभाग को तत्काल गूल मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। निरंजनपुर मंडी चौराहे पर नाला बंद होने की शिकायत पर एएमएनए को प्राथमिकता पर नाला सफाई कराने के निर्देश दिए। ग्राम विलासपुर काण्डली, घंघौड़ा में बच्चों के खेलने के लिए लंबे चौडे सूखे नाले की जमीन पर पार्क बनाने की मांग पर जिलाधिकारी ने एडीएम को अग्रिम कार्रवाई हेतु भूमि संबंधी विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।