- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा दर्शन
- विद्यार्थी स्वयं सेवकों ने योगासनों और खेलकूद का शानदार प्रदर्शन किया
भुवन उपाध्याय
देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा दर्शन कार्यक्रम के तहत देहरादून में महानगर दक्षिण के गुरु राम राय नगर की गीतांजलि शाखा के बाल स्वयं सेवकों का वार्षिकोत्सव ब्रह्मपुरी स्थित छठ पार्क में बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर हुआ। बाल स्वयं सेवकों ने योगासन और खेलकूद का शानदार प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचारों से उपस्थित स्वयंसेवकों और अभिभावकों को संघ के कार्यों, उद्देश्य तथा समाज में उसकी सकारात्मक भूमिका से परिचित कराया। बाल स्वयंसेवकों में नैतिक मूल्यों, देशभक्ति और संवैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता का आह्वान किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाल स्वयंसेवकों के भीतर आत्मविश्वास, संगठनात्मक भावना, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति के बीज बोना रहा, जो आयोजन की संपूर्णता में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ।